मास्टर चार्ट (Master Chart)
1. मास्टर चार्ट प्रत्येक नियंत्रण खंड के लिए 24 घंटों में सप्ताहवार गाड़ियां चलने का एक ग्राफ चार्ट होता है जो प्रत्येक खंड पर निर्धारित शिड्यूल के अनुसार मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों के पाथ को दर्शाता है।
3. प्रत्येक सेक्शन कंट्रोलर के पास संचालन समय सारणी के अनुसार उसके खंड से संबंधित एक मास्टर चार्ट होता है। इस मास्टर चार्ट में मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों के नियमित पाथविभिन्न रंगों से दशयि जाते हैं।
4. यह मास्टर चार्ट सेक्शन कंट्रोलर को अग्रिम योजना बनाने में सहायता करता है।
5. इसकी सहायता से सेक्शन कंट्रोलर गाड़ियों को चलनने से संबंधित सूचनाएं स्टेशन मास्टर तथा यार्ड मास्टर को आसानी से दे सकता है।
6. यह चार्ट सेक्शन कंट्रोलर को मालगाड़ियां तथा अन्य गाड़ियों को चलने में मददगार होता है।
7. मास्टर चार्ट के अनुसार ही मालगाड़ियां चलने की योजना तथा सेक्शन में अनुरक्षण के लिए ब्लॉक की योजना बनानी चाहिए।
8. कोरीडोर ब्लॉक तथा इंटीग्रेटेड ब्लॉक की जानकारी इसी चार्ट से प्राप्त की जाती है।
No comments:
Post a Comment