टॉवर वैगन का संचालन GR 17.08 SR 17.08-1
1. यदि ओ.एच.ई. के अनुरक्षण के लिये या किसी खराबी को दूर करने के लिये या अन्य किसी मार्ग के लिये टॉवर वैगन चलाना आवश्यक हो तो टॉवर वैगन का कार्यभारी कर्मचारी, स्टेशन मास्टर को टॉवर वैगन के संचालन के बारे मे सूचना देगा।
2. टॉवर वैगन का संचालन एक गाड़ी की तरह किया जाता है परन्तु यह बिना गार्ड के चलाई जाती है। ऐसे समय मे गार्ड के कर्तव्यों का निर्वाह टॉवर वैगन के साथ जाने वाले ओ. एच.ई. पर्यवेक्षक द्वारा किया जाएगा।
3. जब ओ.एच.ई. ब्लॉक दिया जाता है तब एक या अधिक टॉवर वैगन एक के पीछे एक चलाये जा सकते है। ऐसे समय सेक्शन में प्रवेश करने वाले प्रथम टॉवर वैगन की अधिकतम गति 40 कि.मी.प्र.घं. होगी उसके बाद स्टेशन मास्टर अनुगामी टॉवर वैगनो को T/A 602 प्राधिकार पत्र देकर भेजेगा। इस पर कार्यस्थल का विवरण बताया जाएगा तथा अधिकतम गति 8 कि.मी.प्र.घं., का उल्लेख भी किया जाएगा।
4. काम पूरा हो जाने पर सेक्शन में प्रवेश करने वाले अंतिम टॉवर वैगन का कर्मचारी अगले स्टेशन पर जाकर प्रमाणित करेगा कि सेक्शन में अवरोध नहीं है और "गाड़ी सिगनल रजिस्टर" मे संबंधित प्रविष्टी के सामने इस प्रमाण स्वरुप हस्ताक्षर करेगा कि अंतिम टॉवर वैगन सेक्शन से बाहर हो गया है।
5. पूर्ण ब्लॉक पद्धति में टॉवर वैगन को गाड़ी के पीछे जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
6. ओ.एच.ई. के अनुरक्षण मे तथा खराबियो को दूर करने में टॉवर वैगन का महत्वपूर्ण स्थान है इसलिये जैसे ही कार्य पूरा हो जाये टॉवर वैगनो को दुर्घटना राहत गाड़ी के समान अत्यंत शीघ्र ही उनके मूल डिपो में भेजना चाहिये।
No comments:
Post a Comment