कार्य संचालन पद्धति
कार्य संचालन पद्धति का अभिप्राय रेलवे के किसी सेक्शन पर लागू की गई गाड़ी संचालन की पद्धति से है। भारतीय रेलवे का जब से जन्म हुआ तब से आज तक गाड़ियों का संचालन किसी न किसी कार्य संचालन पद्धति के अन्तर्गत होता आ रहा है। समय के परिवर्तन के अनुसार ही जैसी आवश्यकता हुई वैसी कार्यपद्धति का जन्म हुआ। किसी भी सेक्शन पर कौन सी कार्यपद्धति लागू की जाए, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस सेक्शन में गाड़ियों के यातायात का घनत्व कैसा है व उसके अनुसार कम से कम खर्चे द्वारा कौन सी कार्य पद्धति लागू करना उचित है। गाड़ी कर्मीदल व अन्य रेल कर्मचारियों को किसी सेक्शन मे लागू कार्य पद्धति की जानकारी वर्किंग टाइम टेबल के द्वारा होती है। वर्तमान मे भारतीय रेलवे पर सामान्य नियमो के अनुसार निम्नलिखित 6 तरह की कार्यपद्धतियों से गाड़ियो का संचालन किया जा सकता है -
उपरोक्त 6 कार्य संचालन पद्धतियों मे से पश्चिम रेलवे व उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में प्रथम तीन कार्य संचालन पद्धतियां ही लागू है व उन्हीं के अनुसार गाड़ियों का संचालन हो रहा है।
No comments:
Post a Comment