स्टेशन मास्टर अवश्य ध्यान दें
1. यदि स्टेशन मास्टर यह देखते है कि इंजिनीयरींग / एस एंड टी । ओ एच ई विभाग के द्वारा कोई कार्य किया जा रहा है एवं जिसकी अनुमति उस संबंधित विभाग के द्वारा नहीं ली गयी है अर्थात कोई कार्य जो बिना ब्लॉक लिये किया जा रहा हो ऐसे सभी कार्य की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा खंड नियंत्रक/ उप मुख्य नियंत्रक को अवश्य दी जानी चाहिये।
2. यदि स्टेशन का निरीक्षण किसी अधिकारी/ निरीक्षक द्वारा किया जाता है तो उस निरीक्षण नोट का समुचित रुप से अध्ययन करें। जिस मद का अनुपालन करना अपेक्षित है उस मद का अनुपालन करें, संबंधित को सूचित करें एवं उस मद के सामने किये गये अनुपालन का उल्लेख दिनांक के सहित करें। संबंधित मद के सामने केवल “देखा या नोटेड लिखनें की प्रवृत्ति से बचें।
3. सभी स्टेशन मास्टर /उप स्टेशन मास्टर सुनिश्चित करें कि कार्य के दौरान उनके पास निम्नलिखित प्रमाण पत्र है -
A. क्षे,रे,प्र.संस्थान द्वारा जारी ब्लाक सक्षमता प्रमाण पत्र
B. OHE विभाग द्वारा जारी सक्षमता प्रमाण पत्र
C. आवधिक चिकित्सा (PME) प्रमाण पत्र
4. सभी स्टेशनों पर दृश्यता परिक्षण लक्ष्य निर्धारित किये गये है जिनका उल्लेख संबंधित स्टेशन के 'स्टेशन संचालन नियम' (भाग 10) में किया गया है। सभी स्टेशन मास्टर/ उप स्टेशन मास्टर सुनिश्चित करें कि वे अपने स्टेशन पर निर्धारित दृश्यता परिक्षण लक्ष्य से भली भांति परिचित है।
5. यदि समपार फाटक का गेट/ बुम किसी सडक उपयोकर्ता द्वारा क्षतिग्रस्त किया जाता है तो सभी विवरण फाटकबाले द्वारा एकत्रित किये जाने चाहिए (जैसे वाहन का नंबर, प्रकार, चालक का नाम, आने जाने की दिशा आदि) और स्टेशन मास्टर को दोहराना चाहीये। स्टेशन मास्टर को यह सभी विवरण अपनी डायरी में दर्ज करना चाहिए एवं सबंधितों को सूचित करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment