समयपालन
रेलवे की कार्यकुशलता गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा आँकी जाती है। यात्री गाड़ियां के समय पर न चलने के कारण यात्रियों को असुविधा ही नहीं होती बल्कि उसका मालगाड़ियों के संचालन पर भी प्रभाव पड़ता है। गाड़ियों के विलम्ब से चलने के कारण रेल विभाग को नुकसान होता है और अतिरिक्त खर्चे का भार भी पड़ता है।
गाड़ियों को समय से चलाना एक महत्वपूर्ण पहलू है जिससे यार्डो की कार्यकुशलता सुधरती है, लाइन क्षमता का सही उपयोग होता है। गाड़ियों को सही समय पर संचालन करने से यात्री और व्यापारियों में रेलवे की साख अच्छी बनती है और रेल विभाग को आर्थिक लाभ भी मिलता है। इसलिए हमें अपनी पूर्ण कार्यक्षमताओं और उपलब्ध संसाधनो का उपयोग करना चाहिए, जिससे शत प्रतिशत समयपालन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
गाड़ियों के समयपालन के लिए सभी विभागों का आपसी सहयोग बहुत ही आवश्यक है तथा प्रत्येक रेल कर्मचारी इस दायित्व के बारे में जिम्मेदार होता है। कोई भी एक रेल कर्मचारी या एक विभाग गाड़ी के समयपालन को सुधार नहीं सकता बल्कि सभी विभागो की संयुक्त जिम्मेदारी है कि समयपालन बनाए रखने मे सहयोग करे।
समयपालन बनाए रखने के लिए ध्यान में रखी जाने वाली विशेष बातें
- यात्री गाड़ियों के रेकों को समय पर प्लेटफाॅर्म पर रखा जाना चाहिए।
- सिगनलिंग विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, यंत्रिकी विभाग, कैरेज व वैगन विभाग व विद्युत विभाग के कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें। सिगनलिंग विभाग ब्लाॅक उपकरणो , ट्रेक सर्किटों, एक्सल काउन्टरों, पैनल, पाॅइन्टो व सिगनलों का सही रखरखाव करे ताकि उनकी खराबी के कारण गाड़ियों को विलम्ब न हो।
- इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी रेलपथ की सही मरम्मत व रखरखाव करें तथा अनावश्यक गति प्रतिबन्ध न लगाए, ब्लाॅक लेते समय उस कार्य को सही समय पर पूरा करे ।
- यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी इंजनो का उचित रखरखाव व मरम्मत करे ताकि इंजन फेलियर की वजह से गाड़ियो को विलम्ब न हो।
- कैरेज व वैगन विभाग के कर्मचारी रोलिंग स्टाॅक का उचित रखरखाव व मरम्मत करे जिससे रास्ते में हाॅट एक्सल या अन्य खराबी की वजह से गाड़ी को विलम्ब न हो।
- विद्युत विभाग के कर्मचारी डिब्बो मे लाइट व पंखों की उचित देखभाल करे जिससे यात्रियों की शिकायत के कारण गाड़ी को विलम्ब न हो।
- वाणिज्य विभाग के कर्मचारी सही समय पर बुकिंग व रिजर्वेशन कार्य चालू करें, टी.सी./टी.टी.ई. यात्रियों का उचित मार्गदर्शन करे , सही एनाउंस्मेंट किया जाए, शीघ्रता से पैकेज को पार्सल/ लगेज वान मे लोडिंग व अनलोडिंग किया जाए ताकि गाड़ियों को स्टेशनो पर अनावश्यक विलम्ब न हो।
- यातायात विभाग के कर्मचारी शंटिंग में अतिरिक्त समय नहीं लें, मार्शलिंग निर्देशित नियमो के अनुसार करे , क्राॅसिंग व ओवरटेकिंग के दौरान विलम्ब न करे , लोको पायलट को सही समय पर प्रस्थान आदेश दें व आगमन व प्रस्थान सिगनलों को सही समय पर आॅफ करे । पाॅइन्ट, सिगनल व ब्लाॅक उपकरण की खराबी के दौरान तुरन्त उचित कार्यवाही करे जिससे गाड़ियों को अतिरिक्त विलम्ब न हो, कार्य मे लापरवाही न बरते । गार्ड व लोको पायलट सही समय पर ड्यूटी पर आवे तथा उचित चार्ज लेकर बिना किसी विलम्ब के गाड़ी को रवाना करे तथा यात्रा के दौरान नियमों का पालन करते हुए एव समयपालन का ध्यान रखते हुए मेक्जीमम परमीशिबल स्पीड से गन्तव्य स्टेशन पर गाड़ी को पहुँचाएं। चैन पुलिंग के समय तुरन्त उसे ठीक करने की कार्यवाही करें।
- सेक्शन कन्ट्रोलर गाड़ियों का सही क्राॅसिंग व ओवरटेकिंग सुनिश्चित करे तथा उचित समय पर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दें।
- गाड़ी की दुर्घटना हो जाने पर सभी विभाग यथाशीघ्र कार्यवाही करे तथा गाड़ियों का पुर्नसंचालन शीघ्र से शीघ्र करने में सहयोग करे । असामान्य परिस्थितियों मे भी सभी विभाग आपसी
- तालमेल रखते हुए गाड़ियों का समयपालन बनाए रखने मे एक दूसरे को सहयोग प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment