स्टेशन संचालन नियम की अभिस्वीकृति रजिस्टर (क्रं.1)
(SWR Acknowledgment Register)
1. सभी कर्मचारियों को स्टेशन संचालन को समझने के उपरांत स्वीकृति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना चाहिए ।
2. जारी किये गये शुध्दिपत्र के संबंध में दो दिनांक का उल्लेख अवश्य होना चाहिए अर्थात मंडल से जारी किये जाने की दिनांक तथा लागू किये जाने की दिनांक एवं तदनुसार स्वीकृति ली जानी चाहिए। यह स्वीकृति अगले नये पेज पर ली जानी चाहीए।
4. जारी किये शुध्दि पत्र की प्रविष्टि स्टेशन मास्टर द्वारा अलग से Assurance Certificate पर की जायेगी, जिसे स्टेशन संचालन नियम की अभिस्वीकृति रजिस्टर के प्रथम पृष्ठ पर चिपकाया जावेगा। इस पर शुध्दि पत्र संख्या, जारी करने की दिनांक तथा लागू करने की दिनांक स्टेशन मास्टर द्वारा उचित कॉलम में लिखा जायेगा।
5. अधिनस्थ कर्मचारियों को समझाया गया है, इस उपलक्ष में स्टेशन मास्टर द्वारा हस्ताक्षर किये जायेंगे।
6. यदि कोई स्टेशन कर्मचारी 14 दिन तक किसी भी कारण (अवकाश, पुनश्वर्या, अनुपस्थित, मुख्यालय से बाहर ड्यूटी आदि) से उस स्टेशन पर कार्य नहीं करता है तो वापसी पर उस कर्मचारी के हस्ताक्षर इस रजिस्टर में लेना चाहिए।
No comments:
Post a Comment