कार्यभार सौंपते समय तथा कार्यभार लेते सयम ली जाने वाली सावधानीयां
1. जिस गाड़ी के लिए लाइन क्लियर लिया / दिया गया हो उस गाड़ी के सेक्शन क्लियर होने तक कार्य पर बनें रहें तथा तदनुसार साइन ऑफ करें।
2. अंतिम उपयोग में लाये प्रायवेट नंबर के नीचे लाल स्याही से रेखा खिंचे।
3. पैनल के काउंटर नंबर की जांच करें तथा रजिस्टर में हस्ताक्षर के साथ सीपे / ग्रहण करें।
4. यदि कोई ब्लॉक जैसे इंजिनियरींग ब्लाक, ओ एच ई ब्लॉक, टॉवर वैगन ब्लॉक, मशीन ब्लॉक, डिस्केनक्शन प्रगति पर हो तो उसकी प्रविष्टि लाल स्याही से करें तथा उसकी मौखिक जानकारी दें।
5. लाइनों की स्थिती अवश्य दर्ज करें, जिसमें लोड स्टेबल यदि कोई हो तो
6. लागु सतर्कता आदेश एवं ड्यूटी पर पर प्राप्त नये सतर्कता आदेश।
7. सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक बटन सील अवस्था में है।
8. सुनिश्चित करें कि पैनल चाबी, ब्लॉक उपकरण चाबी, एक्सल कॉउंटर चाबी तथा रिले रुम चाबी अपने निर्धारित स्थान पर है।
9. सुनिश्चित करें कि ब्लॉक उपकरण पर दो ताले (परिचालन एवं S&T) लगे है।
10. कोई नया संरक्षा परिपत्र, परिचालन परिपत्र, मंडल से प्राप्त निर्देशों की जानकारी प्राप्त करें एवं स्वीकृती दें।
No comments:
Post a Comment