शंटिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां
1. शंटिंग के लिए लोको पायलट, गार्ड को अधिकार पत्र T806 दिया जाना चाहिए.
2.शंटिंग अनुदेश स्पष्ट रूप से लिखे जाने चाहिए.
3. जिन सिगनलो को आन में पार करना हो उनका स्पष्ट उल्लेख T806 में किया जाना चाहिए.
4. यथासंभव स्थावर सिगनलो का उपयोग करे.
5. यदि सिगनल रहीत संचालन किया जा रहा हो तो सभी कांटो को (सम्मुख एवं अनुमुख) को क्लैम्प एवं पैड लॉक अवश्य करे एवं इसे भी अधिकार पत्र में स्पष्ट रूप से लिखे.
6. शंटिंग के दौरान अधिकतम गति 15 किमी प्रति घंटा रहेगी.
7. खतनाक, विस्फोटक, ज्वलनशील वाहन की गति 8 किमी प्रति घंटा रहेगी.
8. गाडी में इंजन जोड़ने से पूर्व 20 मीटर पहले खड़ा करना चाहिए.
9. यदि किसी सवारी गाड़ी के पीछे कोई शंटिंग इंजन को रखना हो तो 50 मीटर का अंतर होना चाहिए.
10. ब्लाक सेक्शन में जाते समय नियमानुसार ब्लाक बैक या ब्लाक फारवर्ड लिया जायेगा.
11. शंटिंग प्रतिबंध का कड़ाई से पालन करे.
12. स्टेशन संचालन नियम में दिये गये शंटिंग प्रतिबन्ध का पालन करे.
Sample Shunting Order
No comments:
Post a Comment