- पूर्ण विश्राम करें।
- ड्यूटी पर आने के 8 घंटे पूर्व से लेकर ड्यूटी पर/रेलवे परिसर मे पर रहने तक नशील
- पदार्थ या नींद आने वाली दवाओं का सेवन न करे ।
- सुनिश्चित करे कि आपको जिस मार्ग पर गाड़ी चलानी है उसका पूर्ण ज्ञान है।
- नियम पुस्तकें पूर्ण हैं, उनमे अन्तिम शुद्धि पर्ची लगी हुई हैं तथा आपको नियमो का पूरा ज्ञान है।
- आपके उपकरण पूर्ण हैं।
- आपके सक्षमता प्रमाण पत्रो की अवधि समाप्त नहीं हुई है।
- निर्धारित समय से ड्यूटी पर आवे व ब्रिथलाइजर टेस्ट करे ।
- संरक्षा बुलेटिनो , संरक्षा परिपत्रों इत्यादि को पढ़कर उन पर हस्ताक्षर करे ।
- जिन सेक्शन मे जाना है, उसके गति प्रतिबन्धों को नोट करे व हस्ताक्षर करे ।
- इलेक्ट्रिाफाइड सेक्शन मे जाने से पूर्व पोर्टे बल टेलीफोन प्राप्त कर उसकी कार्यशीलता की जाँच करे ।
- पिछले लोको पायलट द्वारा अनियमितता रजिस्टर में की गई प्रविष्टियों को नोट करे ।
- अपने सहायक लोको पायलट के सक्षमता प्रमाण पत्र आदि की जाँच करे ।
- लोकोमोटिव की निम्नलिखित जाँचें करे -
- हैड लाइट, मार्कर लाइट, फ्लैशर लाइट, सीटी, स्पीडोमीटर आदि की जाँच करे ।
- इंजन के निम्नलिखित टेस्ट करें - ए-9, एसए-9, विजीलेंस टेस्ट, रेती टेस्ट, आरपीएम टेस्ट, डायनामिक ब्रेक टेस्ट, ब्रेक पावर टेस्ट आदि।
- बेट्री चार्ज हो रही है, इसकी जाँच करे ।
- इंजन फ्यूल, ल्यूब आॅयल, गवर्नर आॅयल एव पानी के लेवल की जाँच करे ।
- टायरों की, फ्लेंजो की, स्प्रिंगों की एव कट आउट काॅक की स्थिति की जाँच करे ।
- जाँच करे कि कोई लटकता हुआ पुर्जा नहीं है।
- चैन कपलिंग व सी.बी.सी. कपलर की जाँच करे ।
- इंजन के शेड्यूल रिपेयर की अवधि समाप्त नहीं हुई है यह सुनिश्चित करे ।
- पहले की बुक की गई मरम्मत कर दी गई है, इसकी जाँच करे ।
- ब्रेक नियंत्रण पद्धति में माप घड़ी, फ्यूल प्रेशर, ल्यूब आॅयल प्रेशर घड़ी बराबर है, इसकी जाँच करे ।
- स्पीडोमीटर चार्ट की व्यवस्था सही प्रकार से कार्य कर रही है।
- गाड़ी पर इंजन बिना झटका लगाए जोडे ।
- गाड़ी व इंजन के कपलिंग बराबर लगे हुए है , इसे सुनिश्चित करे ।
- निर्धारित मात्रा मे वैक्यूम/एयर प्रेशर बनना सुनिश्चित करे ।
- कार्य न करने वाले सिलेन्डरों की जाँच करे । यह सुनिश्चित करे कि वे निर्धारित प्रतिशत से अधिक न हो। दिए गए सतर्कता आदेश की जाँच करे ।
- एयर ब्रेक की गाड़ी का कन्टीन्यूटी टस्ट करें।
- गाड़ी के भार, डिब्बे, टन भार, पाइप्ड वैगन आदि की जानकारी रखे ।
- सुनिश्चित करे कि सही लाइन लगा दी गई है व सही प्रस्थान सिगनल आॅफ कर दिए गए हैं। सही प्रस्थान आदेश मिलने पर गार्ड का संकेत लेकर गाड़ी रवाना करे ।
- प्रथम ब्लाॅक सेक्शन में ब्रेक पावर की जाँच करे ।
- सभी गति प्रतिबन्धों का कड़ाई से पालन करे ।,
- गाड़ी की निर्धारित गति से अधिक गति से गाड़ी न चलाएं।
- केवल सही व उचित दिखाई देने वाले सिगनलो का ही पालन करे एवं अपने सहायक लोको पायलट के साथ सही सिगनलों के संकेतों को पुकारें। (काॅल आउट)
- धुध, कोहरे एवं अन्य किसी कारण से मौसम साफ न हो तो गाड़ी की हैड लाइट व मार्कर लाइट को जला दे एव सीटी का स्वतंत्रता से उपयोग करते हुए चलें।
- आँधी या तूफानी मौसम हो तो गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर दें एवं सवारी गाड़ी हो तो डिब्बों के खिड़की व दरवाजे खुलवा दें तथा नियमानुसार गाड़ी का पटाखे लगाकर बचाव करवाएं।
- बार-बार पीछे देखें व सुनिश्चित करे कि आपकी गाड़ी पूरी व सुरक्षित चल रही है।
- गार्ड व स्टेशन कर्मचारियों से जहाँ आवश्यक हो, संकेतों का आदान प्रदान करे ।
- गोलाई, कटिंग, सुरंग व बिना गेटमेन वाले समपार के नजदीक पहुँचते समय लगातार लम्बी सीटी बजाएं। समपार फाटक से गुजरने के बाद पीछे मुड़कर देखें कि गेटमेन कोई संकेत तो नहीं दिखा रहा है।
- रेल मार्ग की खराबियों, सिगनलों की खराबियों के बारे मे स्टेशन मास्टर को सूचित करे ।
- डबल लाइन या मल्टीपल लाइन सेक्शन पर जब गाड़ी खड़ी हो जाए और कारण ज्ञात न हो तो तुरन्त फ्लैशर लाइट को जला दें।
- इंजन मे अनाधिकृत व्यक्तियों को न ले जाएं।
- गाड़ी संचालन के दौरान किसी से बातचीत न करे ।
- गाड़ी चलाते व रोकते समय झटका न लगने दें।
- जब आपकी गाड़ी क्राॅसिंग या प्राथमिकता देने के कारण किसी स्टेशन पर खड़ी की जाती है तो यह सुनिश्चित करे कि फाउलिंग मार्क साफ है। जब आप अन्यथा किसी कार्य मे व्यस्त न हो तो सुनिश्चित करे कि सामने से आने वाली गाड़ी के लिए होने वाला संचालन सुरक्षित है।
- दुर्घटना, रुकावट, इंजन फेल या अन्य किसी भी कारण से गाड़ी आगे न जा सके तो नियमानुसार गाड़ी का बचाव करवाएं।
- चालू इंजन को अकेला न छोड़ ।
- अपने मोबाइल फोन को स्विच आॅफ करके बैग या बाॅक्स मे रखे । केवल आपात स्थिति मे ही इसे प्रयोग में ले।
- इंजन का परीक्षण करें और इंजन की मरम्मत पुस्तक मे इंजन की मरम्मत बुक करे ।
- सिगनल जो यात्रा के दौरान सही नहीं दिख रहे थे, सिगनलों की अस्पष्ट दृश्यता, सिगनलो को देखने की अपर्याप्त दूरी के बारे मे निर्धारित पुस्तक मे लिखे ।
- ड्यूटी से आॅफ होते समय यात्रा के दौरान कोई भी असामान्य घटना हुई हो तो उसे निर्धारित रजिस्टर मे दर्ज करें।
No comments:
Post a Comment