ब्लाक उपकरण की खराबी BMW 4.20
निम्न परिस्थितियों में B/I को खराब मानकर उसका संचालन स्थगित.
1. गाड़ी पार होने के बाद LSS अपने आन स्थिति में नही.
2. SGE B/I गाड़ी के आगमन के बिना कम्प्यूटेटर को TOL से LC या Line closed स्थिति में घुमाया जा सकता हो.
6. साथ छेडछाड नही.
7. BI धुल, ग्रीज से मुक्त, उसके ऊपर कोई वस्तु नही
BI, TC तथा AC की खराबी / स्थगन के मामले
ऊपरलिखित की खराबी / स्थगन के मामले में L/C, B/I से संलग्न Tel. पर या स्टेशनों के बीच लगे Fix Tel पर PN के साथ प्राप्त और इसका रिकार्ड "TSR" के अलावा T/A - 1425 या T/B - 1425 में दर्ज करना.
BI, TC तथा AC, BI से संलग्न Tel पर या स्टेशनों के बीच लगे Fix Tel की खराबी / स्थगन के मामले L/C निम्नानुसार लिया / दिया जाना चाहिए.
BS के सिरे का SM, BS के दूसरे सिरे के SM को संचार के साधनों की प्राथमिकता के क्रम में Rly Auto या BSNL /MTNL या VHF सेट (यदि कंट्रोल फोन भी खराब) पर बात करेगा. तथा कथित दो स्टेशनों के बीच पिछले तीन संचालन के लिए जारी / प्राप्त किए गए PN एवं समय के सत्यापन व्दारा संबंधित स्टेशन के SM की पहचान स्थापित करेगा और PN के साथ आवश्यक संदेशो का आ - प्र करेगा.
टिप्पणी : संचार के साधनों में VHF सेट ही एकमात्र तो इसका उपयोग L/C लिए किया जा सकता है, जब तक की कोई दूसरा साधन शुरू नही होता. इसके लम्बी अवधि के उपयोग के लिए अनुमति केवल पर्यवेक्षक SM/TI/MI के उपस्थिति में ही.
1. L/C मांगने वाला SM खराबी के बारे में SCOR को बताते हुए अगले स्टेशन से L/C लेने के बारे में अवगत कराएगा और SCOR कंट्रोल फोन पर अगले स्टेशन के SM को बुलाएगा.
2. दोनों स्टेशनों के SM अपने स्टेशनों के बीच पिछली 3 गाडियों के लिए जारी / प्राप्त किए गए PN एवं समय के सत्यापन व्दारा पहचान सुनिश्चित करेगा और TSR के अनुसार सुनिश्चित करेगे की संबंधित ब्लाक सेक्शन क्लियर है और गाड़ी के लिए L/C दिया जा सकता है.
3. इसके बाद SCOR, L/C देने के प्रमाण स्वरूप अगले स्टेशन के SM का नाम तथा PN प्राप्त करेगा और तथा अपने चार्ट में दर्ज, इसके बाद वह पिछले स्टेशन को बुलाएगा और अगले स्टेशन व्दारा L/C में प्राप्त PN के साथ अपना नाम एवं कंट्रोल नं. देगा तथा गाड़ी रवाना करने की अनुमति देगा.
4. SCOR से उपर्युक्त सूचना मिलने के बाद SM आवश्यक प्राधिकारी जारी, तथा गाड़ी के प्रस्थान के लिए संबंधित सिगनल ऑफ करेगा.
5. SM SCOR का नाम कंट्रोल ऑर्डर तथा प्राप्त PN को TSR में दर्ज और L/C लेने देने के बारे में T/A - 1425 या T/B- 1425 में दर्ज करेगा.
No comments:
Post a Comment